मंत्री गणेश जोशी ने गांधी चौक पर विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्य पर बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मसूरी:-  मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के गांधी चौक हवाघर में सार्वजनिक रूप से अधिकारियों की बैठक ली व विगत दिनों आपदा राहत कार्यो की समीक्षा की, वहीं विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गांधी चौक पर आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, नगर प्रशासन, नगर पालिका परिषद, एनएच, वन विभाग, एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा के दौरान हुए नुकसान और निर्माण कार्यों की विभाग वार समीक्षा की व उनके द्वारा किए जा रहे कार्या को सुना व शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वही मसूरी में गहराते पेयजल संकट को लेकर उन्होंने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को पाइप लाइनों की शीघ्र मरम्मत और जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस बार पूरे उत्तराखंड में बरसात के दौरान आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है वहीं मसूरी विधानसभा में भी आपदा में भारी नुकसान हुआ है और इससे पर्यटन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि मसूरी की आर्थिकी को हुए नुकसान पर टैक्स में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और केदारनाथ की तर्ज पर प्रभावितों को पैकेज देने की मांग की जाएगी। मसूरी विधानसभा में शहर में जनहानि कम हुई लेकिन विधानसभा क्षेत्र में 17 लोगों ने जान गंवाई है, 42 मकान धराशाही हो गये 52 दुकाने क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में सारी व्यव्स्था दुरस्त  कर दी जायेगी ताकि मसूरी में पर्यटन बढ सके, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। पानी की कमी आपदा के कारण हुई है मुख्यस्रोत क्षतिग्रस्त हो गया है एक दो दिन में पानी सुचारू हो जायेगा। बेरोजगार संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि हो सकता है उनका आंदोलन सही हो लेकिन तरीका गलत है और मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक मामले में एसआईटी जांच के निर्देश दिए गए हैं जिसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, व पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी कई समस्याओं को रखा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, अरविंद सेमवाल, विजय बिंदवाल, विजय रमोला, धर्मपाल पंवार, मदन मोहन शर्मा, कुशाल राणा, सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।