मसूरी:- त्रिकालदर्शी महर्षि बाल्मीकि प्रकट दिवस पर बाल्मीकि समाज उत्थान सभा ने नगर में भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों व आकर्षक झांकियों के साथ निकाली। जो मलिंगांर होते हुए गांधी चौक तक गयी। रास्ते भर स्थान स्थान पर प्रसाद वितरित किया गया।
महर्षि बाल्मीकि जयंती पर बाल्मीकि उत्थान सभा ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। श्री सनातन धर्म मंदिर में पहले भगवान बाल्मीकि व डोली की पूजा अर्चना की गयी व उसके बाद जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी जो मलिंगार चौक, गुरूद्वारा चौक, लंढौर चौक, लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक व मालरोड होते हुए लाइब्रेरी महर्षि बाल्मीकि मंदिर तक गयी जहां प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया।
शोभा यात्रा में भगवान बाल्मीकि के जीवन से जुड़ी झांकियों के साथ ही राम दरबार, शिव परिवार सहित अनेक आकर्षक झांकियों के साथ ही डोली निकाली गयी जिसके दर्शन कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रास्ते भर शोभायात्रा का स्वागत किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, उपेंद्र थापली, सोमेंद्र वोहरा, बाल्मीकि समाज उत्थान सभा के अध्यक्ष निरंजन लाल, सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री नीरज अग्रवाल, गुलशन कुमार, पालिका सभासद सचिन गुहेर, रूचिता गुप्ता, अतुल अग्रवाल, विजय बिंदवाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों , बाल्मीकि समाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
