मानसून की पहली बारिश ने विभागों की खोली पोल,ट्रेडस ने ज्ञापन देकर व्यवस्था सुधारने की मांग की।

मसूरी:- पर्यटन नगरी मसूरी में मानसून की पहली बारिश से नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग व एनएच के दावों की पोल खुल गयी। मसूरी के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश व नालियों के बंद होने से सभी सड़कें नदी बन गयी जिस कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पडा, वहीं कई दुकानों में पानी घुस गया व नुकसान हो गया। वहीं कई सड़कों पर भारी मात्रा में मलवा आ गया। जनता की इस समस्या को लेकर मसूरी ट्रेडस एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर  नालियो व नालों को खोलने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
गत रात्रि मसूरी में हुई भारी बारिश के कारण सड़कों पर नदी की तरह पानी भर गया व वाहनों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ा, जिस कारण लंबा जाम लग गया वहीं कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया है, जिससे सामान खराब हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है, जलभराव के कारण आवश्यक सेवाओं जैसे कि अस्पताल, स्कूल, और बाजार जाने में लोगों को कठिनाई हो रही है। पैदल चलने वालों को भी पानी भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भी परेशानी हो रही है। दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, स्थानीय लोग जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन और नगर पालिका के खिलाफ आक्रोशित हैं।

ज्ञापन में मांग की गई कि बार्लोगंज क्षेत्र के सभी मार्गों पर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाय, सड़कों और नालियों की मरम्मत की जाय, नालियों को चौड़ा किया जाय, नालियों के ऊपर जाल को तुरंत हटा कर नई व्यवस्था की जाय, जिससे नालियों में पानी ना भरे, बार्लोगंज क्षेत्र के सभी नालों को खोला जाय व इनकी सफाई पूरी तरह से की जाय व जलभराव से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाय। ज्ञापन में पालिका अधिशासी अधिकारी से मांग की गई कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए ठोस उपाय किए जाए। जहां  एक ओर विभागों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बार्लो गंज सभासद शिवानी भारती भारी बारिश में भी छाता लेकर सड़क मरम्मत का कार्य  करवाती नजर आई।।ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सचिव जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल व सलीम अहमद आदि है।