इंटर स्कूल बास्केट बॉल प्रतियोगिता वाइनबर्ग ऐलन ने जीती।

मसूरी:-मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल आमंत्रण बास्केट बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 42-20 से हरा कर प्रतियोगिता का खिताब कब्जाया। प्रतियोगिता में मसूरी व देहरादून स्थित स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मसूरी इंटर नेशनल स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल आमंत्रण बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने किया व सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी स्पोटर्स मैन स्प्रिट से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। प्रतियोगिता का पहला मैच एमपीएस व मसूरी इटर नेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मसूरी इंटर नेशनल स्कूल ने एमपीएस को 36-13 से हराया। सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक सकूल ने वैंटज हॉल स्कूल को व वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने एशियन स्कूल को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल व वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 42-20 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब कब्जा लिया। अंत में प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए व कहा किसभी टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं बच्चों में प्रतिस्पर्धा पैदा करने के साथ ही स्वस्थ्य रहने का संदेश देता है तथा बच्चों के बीच आपसी संबंधो को मजूबत करता है। इस मौके पर स्वाति देवी, वरूण रावत, शैलेंद्र कुमार, मयंक तिवारी आदि मौजूद रहे।