मसूरी:- भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर बस का संचालन करने पर विभिन्न संस्थाओं ने मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया। मंत्री जोशी का धन्यवाद करने वालों में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी होटल एसोसिएशन व हरिद्वार लग्जरी कोच वेलफेयर एसोसिएशन आदि शामिल है जिन्होंने पत्र भेज कर मंत्री गणेश जोशी का मसूरी रोड पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संचालित करने पर धन्यवाद किया। बस संचालन करने से मसूरी के पर्यटन को बढावा मिलेगा व जो परेशानी आम नागरिकों व छात्र छात्राओं को हो रही थी उससे निजात मिली है वहीं मसूरी के पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को इसका लाभ मिलेगा।

