भाजपा मंडल प्रभारी ने मसूरी मंडल की बैठक ली, बैठक में नगर पालिका परिषद चुनाव के दावेदारों के संबंध में हुआ मंथन।

मसूरी:- नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा मसूरी मंडल की बैठक मसूरी मंडल प्रभारी रतन सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व भाजपा के पदाधिकारियों ने चुनाव को लेकर गहन मंथन किया व आहवान किया कि आगामी नगर पालिका चुनाव में सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद व मनभेद मिटा कर पार्टी के अध्यक्ष पद व सभासद पदों पर एक जुट होकर कार्य करें व ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये ताकि शहर का विकास हो सके।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभाागर में आयोजित मसूरी मंडल की बैठक में मसूरी मंडल प्रभारी रतन सिंह चौहान के समक्ष आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सभासदों के पदों पर दावेदारी प्रस्तुत की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह बड़े दुःख का विषय है कि मसूरी नगर पालिका में भाजपा के सभासद नहीं जीत पाते एक बार जब वर्ष 2008 में नगर पालिकाध्यक्ष पद पर ओपी उनियाल जीते लेकिन एक भी सभासद नहीं जीत पाया। वहीं गत चुनाव में भी भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मात्र 166 मतों से हार गये। ऐसी स्थित पर कार्यकर्ताओं को मंथन करना चाहिए कि क्या कारण है कि भाजपा अपने सभासद नहीं जिता पाता। वक्ताओं ने सभी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आगामी नगर पालिका चुनाव में सभी एक जुट होकर जिस कार्यकर्ता को टिकट मिलेगा उसके लिए कार्य करें ताकि मसूरी में भाजपा का बोर्ड बन सके। इस मौके पर प्रभारी रतन सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा महानगर की ओर से मसूरी मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर मंथन किया। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्ष से नगर पालिका में भाजपा का सूखा पड़ा है लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख कर लग रहा है कि मसूरी में भाजपा का बोर्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अपने हितोे हो छोड कर कार्य करता है। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर बैठक की गई व जो चुनाव लडना चाहता है उनके नाम पार्टी को भेजा जायेगा जिसमें पार्टी चर्चा करेगी व फिर पर्यवेक्षक आयेगे व चुनाव लडने वालों से वार्ता करेंगे। इस बार पूरी उम्मीद है कि भाजपा का बोर्ड बनेगा। सभी वार्डो व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम लिए जा रहे है जिस पर जिला स्तर पर मंथन होगा उसके बाद प्रत्याशी की घोषणा होगी। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मदन मोहन शर्मा, सतीश ढौंढियाल, बादल प्रकाश, रजत अग्रवाल, अरविन्द सेमवाल मुकेश धनाई, अनिता सक्सेना, पुष्पा पुंडीर, नमिता कुमाई, राधा आनंद, गुड्डी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।