मसूरी:-भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल के राकेश रावत के अध्यक्ष बनने और भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह चैहान का मसूरी मंडल प्रभारी बनने पर आयोजित पहली बैठक में स्वागत किया गया। वहीं बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव व लोक सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने का आहवान किया गया।
इस मौके पर मंडल प्रभारी रतन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में नगर पालिका व लोकसभा की चुनौती नये मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के सामने है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुटना पड़ेगा।
इस अवसर पर मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है जब उन्हें मसूरी मंडल के अध्यक्ष का दायित्व मिला है तो पार्टी का कार्य परिवार के रूप में किया जायेगा, उनके कार्यकाल में कोई गुटबाजी नहीं होगी। उन्होंने बताया की पहली बैठक में नई टीम पर चर्चा की गई वह 3 फरवरी तक नई टीम की घोषणा कर दी जाएगी वसभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भावुक होते हुए कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं होता है जो भी है वह पार्टी से है। नई टीम का पूरा सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पवार ने भी बधाई देते हुए नई टीम को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सतीश ढौंढियाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतमलाल, अनिल गोदियाल, मुकेश धनाई, राकेश ठाकुर, विजय बुटोला, रमेश खंडूरी, मनोज खरोला, सपना शर्मा, कमला थपलियाल, गुड्डी देवी, नमिता कुमांई, नर्मदा नेगी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

