मसूरी:- नगर पालिका परिषद की बैठक में लाये गये 37 प्रस्तावों में 35 प्रस्ताव पास किए गये वहीं दो प्रस्ताव स्थगित कर अगली बोर्ड बैठक के लिए रखा गया। बैठक में रोपवे संचालन की समयावधि समाप्त होने पर 11 माह आगे बढाने का निर्णय लिया गया व झूलाघर पर बड़े झूले को हटाने व छोटे झूले को संचालित करने के लिए समय समाप्त होने पर निविदा आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया।
नगर पालिका परिषद की बैठक पालिका सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एक को छोड सभी प्रस्ताव पास किए गये, नगर पालिका टाउन हाल पार्किग में स्थानीय लोगों को पार्किेग की सुविधा वार्षिक किराये पर दी जायेगी लेकिन उसकी संख्या सीमित रखी जायेगी, पालिका की जो दुकाने खाली है उनकी निविदा आमंत्रित की जायेगी, वहीं गाड़ी खाना पार्किग की पुरानी निविदा को निरस्त कर नई निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के किक्रेग स्थित दोनों पेट्रोल पंपों का किराया बाजार दर पर तय करने के साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सैनिक विश्राम गृह हेतु ढाई बीघा जमीन डगलसडेल क्षेत्र में आवंटित करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। शहर के सार्वजनिक शौचालय जो दो अलग अलग संस्थाओं को दिए गये है, उनका टेंडर निरस्त कर नई निविदा निकालने का भी निर्णय लिया गया। शहर के आवारा कुत्तों के लिए झडीपानी में एबीसी सेंटर बनाया जायेगा व कुत्तों को मकडे़ती में सेल्टर बनाकर रखा जायेगा वहीं पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया जायेगा। शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने के लिए छह कर्मी रखने का प्रस्ताव पास किया गया जिसे शासन को भेजा जायेगा, वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान पाने पर मिली राशि का पचास प्रतिशत पर्यावरण मित्रों पर खर्च किया जायेगा, टाउन हाल की व्यवस्था में सुधार करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में नगर पालिका के ब्रिटिश काल के रोड रोलर को हेरिटेज के तौर पर स्थापित किया जायेगा, हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बोर्ड में किसी भी प्रस्ताव का विरोध नहीं किया गया केवल दो प्रस्ताव स्थगित किए गये जो अगली बोर्ड में आयेंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग के प्रस्ताव व पेट्रोल पंप आदि के मामले थे जिनके कारण राजस्व का नुकसान हो रहा था उनका किराया बाजार दर या सर्किल रेट पर बढाने का निर्णय लिया गया। किंक्रेग में नौ दुकानों में पांच दुकाने लाइब्रेरी बस स्टैण्ड के उन दुकानदारों को दी जायेंगी जिनकी दुकाने टूटी है बाकी चार दुकाने जरूरतमंदों को दी जायेंगी। टाउन हाल हालांकि अभी मिला लेकिन लंबे समय से बना रहने व उसकी देखभाल न होने पर कई कमियां रह गयी थी उनको दूर किया जायेगा। मालरोड पर वाहनों को जाने के लिए फास्ट टेक लगाया जायेगा जिससे राजस्व के नुकसान की भरपाई हो पायेगी। इस मौके पर सभासद अमित भटट ने कहा कि बोर्ड में हर वार्ड में रोजगार सृजन के लिए वेंडर जोन बनाने का निर्णय लिया गया है जो अच्छा प्रयास है ताकि उस क्षेत्र के बेरोजगारों व जरूरतमंदों को रोगजार के अवसर मिलेंगे वहीं मालरोड पर पिक्चर पैलेस चौक व ग्रीन चौक पर काबल्स हटा कर कारपेट बिछाया जायेगा। बोड बैठक में सभासद गौरी थपलियाल, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू चौहान, रूचिता गुप्ता, अमित भटट, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, पंकज खत्री, पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, रजनीश डोबरियाल, कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश बडोनी सहित पालिका के अधिकारी मौजूद रहे। ं

