बोटल नेक हटाने को डिस्पेसरी तोड़ी, अब खडेे हो रहे वाहन, लोगों को होरही परेशानी।

मसूरी:-  नगर पालिका परिषद ने मालरोड पर बनी पालिका की डिस्पेंसरी को बोटल नेक होने पर तोड़ दिया था ताकि वहां पर आने जाने वाले वाहनों व पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को परेशानी न हो, लेकिन इसका उपयोग अब अवैध पार्किग के रूप में किया जा रहा है, इस ओर न प्रशासन और न ही नगर पालिका ध्यान दे रही है।
मालरोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप नगर पालिका की बहुत पुरानी डिस्पेंसरी थी जो एक चिकित्सक को दी गई थी। इस स्थान पर रोड संकरी होने के कारण एक ओर से वाहन आने के कारण परेशानी होती थी व पैदल चलने वालों को परेशानी होती थी। हालांकि यहा पर एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था है, परंतु पालिका प्रशासन ने इस वर्षों पुरानी डिस्पेंसरी को बोटलनेक के नाम पर तोड़ दिया जिसका विरोध भी किया गया  तथा आरोप लगाया गया कि एक होटल व्यवसायी को फायदा देने के लिए इस डिस्पेन्सरी को रातोंरात तोड़ा गया। लेकिन अब डिस्पेंसरी तोड़ने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है। अब यहां पर रोड के दोनों ओर खाली पड़े स्थान पर दोनों ओर अवैध रूप से वाहन खड़े कर दिए जाते है जिसके कारण यहां पर अब भी बोटल नेक बना हुआ है। अगर यही स्थिति रहनी थी तो डिस्पेंसरी तोड़ने का कोई लाभ नहीं हुआ। जबकि यहां पर रोड काफी चौडी हो गई है लेकिन उस पर दोनों ओर अवैध पार्किग बना दिए जाने से आम जनता व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पालिका प्रशासन व पुलिस को यहां पर वाहन खड़े नही करने देने चाहिए जिससे इस स्थान के चौड़ी करण का लाभ आम जनता व पर्यटको को मिल सके लेकिन प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका के ध्यान न देने के कारण ही यहां पर अवैध पार्किग बन गई। प्रशासन को चाहिए कि यहाँ पर वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए।