छावनी परिषद में स्वच्छता अभियान में स्थानीय निवासियों व व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।

मसूरी:-  छावनी परिषद लंढौर में स्वच्छता सेवा 2025 के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें छावनी परिषद की सीईओ अंकिता सिंह सहित छावनी परिषद के कर्मचारियों ,लंढौर छावनी क्षेत्र की जनता, पर्यावरण मित्र सहित कीन संस्था के लोगों ने चार दकान से लाल टिब्बा व चार दुकान से लेंग्वेज स्कूल सिस्टर बाजार तक सफाई अभियान चलाया।
छावनी परिषद लंढौर की सीईओ अंकिता सिंह के नेतृत्व में चलाये गये सफाई अभियान में उन्होंने खुद गदेरों में जाकर कूड़ा एकत्र किया। इस मौके पर उन्होंने पहले चार दुकान पार्क में छावनी क्षेत्र के निवासियों को संबोधित किया व कहा कि सफाई के लिए स्वयं तैयार हों व अपने घर से इसे शुरू करें। उन्होंने यह भी कहाकि इस क्षेत्र में पर्यटक यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने आते है, लेकिन उन्हें गंदगी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि छावनी क्षेत्र में जो गंदगी करेगा उसका चालान किया जायेगा वहीं यह भी कहा कि गंदगी करने वालों को टोकें, नहीं माने तो छावनी के सुरक्षा कर्मियों को बुला कर चालान करवायें। उन्होंने यह भी कहा कि छावनी क्षेत्र में सीमित पर्यटक आये, यहां पर इतनी सुविधाएं नहीं है न कैपेसिटी है इस लिए उन्होंने कड़े कदम उठाये व छावनी क्षेत्र में किसी भी नये होटल व कैफे को मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मसूरी कैंट अन्य कैंटो से साफ है, लेकिन चाहते है कि लंढौर कैंट का नाम पूरे देश में सफाई के नाम से जाना जाय व इसे सबसे स्वच्छ कैंट के रूप में जाना जाय, गंदगी पहाड़ो की ढलानों व गदेरों में है वहीं पर्यटकों को जागरूक करना है जिससे पर्यटक खालों में गंदगी न डाले, बंदरों की समस्याओं के समाधान के लिए वन विभाग से संपर्क कर रहे हैं। इस मौके पर सिने अभिनेता विक्टर बैनर्जी ने कहा कि छावनी क्षेत्र चार दुकान लंढौर पूरा क्षेत्र साफ रहे, पर्यटक आते है व गंदगी फैलाते है, उस पर रोक लगनी चाहिए वहीं सभी को अपने घरों से सफाई शुरू करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि वह 44साल से यहां रह रहे है तब व अब में गंदगी बढ रही है जो पर्यटकों के कारण बढ रही है उसे रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस मौके पर कीन संस्था की अध्यक्ष सुनीता कुडले ने कहा कि यह छावनी परिषद सीईओ की अच्छी पहल है जिसमें उन्हेंने छावनी परिषद, क्षेत्र की जनता व पर्यटकों को भागीदार बनाया है, जिसका स्वागत करते है, कीन की टीम ने नाले खालों में जाकर सफाई की यह एक दो दिन नहीं बल्कि हर रोज किया जाना चाहिए व इसे आदत में सुमार करना चाहिए व पर्यटक जो गंदगी करते है उन्हें रोका जाना चाहिए  नहीं मानते हैं तो उनका चालान किया जाना चाहिए । यह क्षेत्र प्राकृतिक सौदर्य व साफ सुथरा क्षेत्र है  पर्यटकों को जागरूक करना होगा कि जो सामान ले जाते है उसका  कूड़ा  कूडादान में डालें या अपने साथ ले जाये, लेकिन गंदा नहीं करना चाहिए। इस मौके पर छावनी क्षेत्र के निवासी, व्यापारियों सहित छावनी के सफाई कर्मचारी कीन की टीम सहित पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद, पुष्पा पडियार, सुशील कुमार, राजेश कन्नौजिया, रमेश कन्नौजिया, सुनीता कुडले, सुनील पंवार, परमजीत कोहली, छावनी कार्यालय अघीक्षक सिकंदर नौटियाल, शशांक चौहान, अनंत प्रकाश, सुंदर पंवार, अनिल कुमार, सहित छावनी परिषद के निवासी मौजूद रहे।