मसूरी:- एमडीडीए ने कैपटी रोड पर एक अवैध निर्माण सील किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के निर्देश पर एमडीडीए ने कैपटी रोड पर श्रीनगर स्टेट में कुशाल सिहं के अवैध निर्माण को सील किया। सीलिंग की कार्रवाई में अवर अभियंता अनुराग नौटियाल, सुपरवाइजर संजय, उदय सिंह नेगी, व पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया।

