कंपनी बाग में गुलदार आने से दहशत का माहौल, वन विभाग ने दो टीमें तैनात की।

कंपनी बाग में गुलदार आने से दहशत का माहौल, वन विभाग ने दो टीमें तैनात की।
मसूरी।:-  कंपनी बाग क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी है जिस कारण स्थानीय लोग अंधेरा होते ही घरों में कैद होने पर मजबूर हो गये है। क्षेत्र में गुलदार आने की सूचना मसूरी वन प्रभाग को दी गई जिस पर वन विभाग ने रात्रि को गश्त तेज कर दी है।
कंपनी बाग क्षेत्र में लगातार गुलदार के देखे जाने से स्थानीय लोगों मे भय का वातावरण बना है। गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया वहीं एक गाय के बछड़े पर भी हमला किया जिसे लोगों ने पत्थर मार व हल्ला कर गुलदार के चुंगल से छुडा लिया, जिसका उपचार किया जा रहा है। कंपनी बाग क्षेत्र में गुलदार की दहशत होने पर मसूरी वन प्रभाग को सूचना दी गई जिस पर वन विभाग की टीम रात्रि को लगातार गश्त कर रही है व पटाखे फोड़ रही है ताकि गुलदार आबादी क्षेत्र में न आ सके। इस संबध में मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि कंपनी बाग में गुलदार आने की सूचना पर वन विभाग ने दो टीमें बना कर पूरे क्षेत्र में गश्त पर लगा दी है। वहीं आस पास के लोगों व होटल वालों को कहा जा रहा है कि रात्रि के समय बाहर न घूमें जिससे किसी दुर्घटना से बचा जा सके। गुलदार के आने से पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बना है व शाम ढलते ही लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे है वहीं कामकाजी लोग भी दिन ढलते ही अपने घरों को लौट रहे हैं।