मसूरी-उपजिला चिकित्सालय मसूरी में मिल रही स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी की शिकायतों के बाद आज सीएमओ द्वारा उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया और कमियों को शीघ्र पूरा करने की बात कही गई।
बताते चलें कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी में जौनपुर, टिहरी ,उत्तरकाशी आदि दूर- दराज़ क्षेत्रों से लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें देहरादून की ओर रुख करना पड़ता है, इसकी शिकायत पर आज सीएमओ द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सीएमओ देहरादून डॉक्टर संजय जैन ने माना कि अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी बनी हुई है उन्होंने कहा कि शासन द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती को लेकर कार्यवाही की जा रही है और 2 महीने के भीतर अस्पताल को स्टाफ नर्स उपलब्ध हो जाएगीं साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अस्पताल को शीघ्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 1 माह पूर्व ही उनके द्वारा पदभार ग्रहण किया गया है और वह सभी अस्पतालों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही मसूरी के एकमात्र उप जिला चिकित्सालय मैं किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी और यहां आने वाले मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

