मसूरी:- शहर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई लेकिन पर्यवेक्षक के न आने से नये अध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कांग्रेस की एकता बनाये रखने व देहरादून में बेरोजगार छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और उनको समर्थन दिया वहीं आगामी नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस की जीत का संकल्प लिया।
शहर कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मसूरी कांग्रेस का गढ रहा है और आज लंबे समय बाद कांग्रेस भवन कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा है जो कांग्रेस के प्रति युवाओं के का समर्पण दर्शाता है वक्ताओं ने कहाकि सभी कार्यकर्ताओं को आपस में बैठकर नये अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए ताकि कांग्रेस की एकता बनी रह सके और पर्यवेक्षक के आने की जरूरत ही न पड़े।
इस मौके पर देहरादून से आये कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल ने कहा कि मसूरी कांग्रेस का गढ रहा है तथा हमेशा नगर पालिकाध्यक्ष और विधायक कांग्रेस का रहा है लेकिन आपसी मतभेद के कारण यहां पर भाजपा को लाभ हुआ जिसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा।
उन्होंनेे कहा कि पर्यवेक्षक देहरादून में चल रहे बेरोजगार आंदोलन के कारण नहीं आ पाये तथा आने वाले समय में उनके आने पर ही आगे की रणनीति तय की जायेगी
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार अमित गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कोई विवाद नहीं था लेकिन शहर के कुछ वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई जबकि जो सदस्य बनाये गये डेलिगेट और बूथ अध्यक्ष बने उन्होंने उनका नाम प्रदेश और दिल्ली के लिए शहर कांग्रेस पद पर मेरा नाम प्रस्तावित किया व उसके बाद दिल्ली से शहर अध्यक्ष पर मेरा नाम घोषित हो चुका था ।इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ,पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भगवान सिंह धनाई, रामप्रसाद कवि, गौरव अग्रवाल, पालिका सभासद दर्शन रावत, पालिका सभासद नंदलाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पालिका सभासद जसवीर कौर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

