कांग्रेस ने बेरोजगारी का दंश झेल रहे पटरी व्यापारियों को राशन वितरण किया।

मसूरी  :- प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने शहीद स्थल झूलाघर पर पिछले तीन महीनों से रोजी-रोटी का संकट झेल रहे पटरी व्यापारियों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हाथों राशन वितरित किया गया बड़ी संख्या में पहुंचे पटरी व्यापारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अपने दर्द को बयां किया और पिछले तीन महीनों से बेरोजगारी का दंश झेल रही मातृशक्ति और स्थानीय लोगों न्याय की गुहार लगाई नगर पालिका द्वारा पटरी व्यापारियों को तीन माह पूर्व माल रोड से हटा दिया गया था जिसके बाद लगभग 150 लोग बेरोजगार हो गए थे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपदा के समय सभी लोगों के साथ है और लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा की पटरी व्यापारियों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए वह सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे इसके साथ उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद की जा रही है इसी कड़ी में आज मसूरी में बेरोजगार हो चुके पटरी व्यापारियों को राशन वितरित की गई है उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पार्टी कार्य करेगी। नगर निगम पार्षद सुमेंद्र बोहरा ने कहा कि मसूरी विधानसभा आपदा का केंद्र बिंदु रहा है और यहां पर सबसे अधिक जानमाल की हानि हुई है कांग्रेस पार्टी का प्रयास है कि आपदा प्रभावित हर व्यक्ति की मदद की जाए। कांग्रेस नेत्री डीआर सोनिया आनंद रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को आपदा के तहत पूरा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है आपदा की इस समय सभी को राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है वहीं मसूरी के रिक्शा श्रमिकों को पहले राशन दिया गया और अब पटरी व्यापारियों को राशन दिया जा रहा है ताकि वह अपना परिवार का पोषण कर सकें। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, सुमित राठौर, सभासद रूचि गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य जोध सिंह रावत, सोमेंद्र वोहरा, पालिका सभासद जसबीर कौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।