लोकसभा चुनाव की भांति निकाय चुनाव भी एकजुट होकर लड़ें कांग्रेसी:- जोत सिंह गुनसोला ।

मसूर:-  नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव पर मंथन किया तथा पालिकाध्यक्ष व सभासद का चुनाव लड़ने वालों को प्रदेश कार्यालय द्वारा आंवटित आवेदन वितरित किए गये। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आहवान किया गया।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आगामी समय में कभी भी निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है इसलिए चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ता जनता से संपर्क कर तैयारी करें। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी आवेदन पर चुनाव लड़ने वालों को वितरित किए गये व पहले दिन साठ आवेदन पत्र वितरित किए यह प्रक्रिया दो दिन चलेगी व 18 मई को आवेदन पत्र भरकर जमा करने होंगे। जिन पर कोर कमेटी विचार करेगी व चयनित नामों को प्रदेश कार्यालय भेजा जायेगा व वहां से लिस्ट जारी होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक व टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी रहे जोत सिंह गुनसोला ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं का चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि इसी तरह स्थानीय निकाय चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें ताकि नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बन सके। इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहाकि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने लोक सभा चुनाव में एकजुट होकर सभी मतभेद भुलाकर कार्य किया अगर इसी तरह निकाय चुनाव में कार्य करेंगे तो निश्चित जीत होगी। बैठक में ऐसे कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया जायेगा तो चुनाव में दूसरों के साथ कार्य करते दिखेंगे उन पर कांग्रेस की अनुशासन समिति जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई के लिए हाई कमान को रिपोर्ट प्रेषित करेगी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मेघ सिंह कंडारी, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, आनंद पंवार, महिपाल सिहं, जसबीर कौर, शिवानी भारती, माधुरी टम्टा, जयपाल राणा, महिमानंद, तेजपाल सरगवान, तेजपाल रौथाण, अक्षत वर्मा, राजीव अग्रवाल, कामिल अली, नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे