रास ए रौशन डांडिया नाइट में जमकर नृत्य किया व मनोरंजक खेलों का आनंद लिया।

रास ए रौशन डांडिया नाइट में जमकर नृत्य किया व मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। फोटो कैप्शन रास ए रौशन कार्यक्रम मसूरी 3 से 4
मसूरी:-  मसूरी फिटनेस क्लब, मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन और हृदय ग्रीनलिविंग ने मिलकर मसूरी की पहली डांडिया और गरबा नाइट “रास ए रोशनी“ का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं सहित पुरूषों ने जमकर डांडिया नृत्य के साथ ही अन्य नृत्य किये व फन गेम्स का आनंद लिया।
पहाड़ों की रानी स्थितत टाउन हाल में मसूरी फिटनेस क्लब, मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन और हृदय ग्रीनलिविंग ने मसूरी की पहली डांडिया और गरबा नाइट “रास ए रोशनी“ का संयुक्त आयोजन किया, जिससे यह रोशनी, लय और उल्लास से सराबोर हो गई। इस आयोजन में 100 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टाउन हॉल में स्थानीय कार्यक्रमों और सांस्कृतिक समारोहों के लिए आधिकारिक तौर पर जनता को सौंपे जाने के बाद पहला बड़ा सामुदायिक उत्सव था। इस मौके पर नृत्य, संगीत, खेलों और भोजन से भरपूर चार घंटों तक जारी रही। इस उत्सव ने सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाया, जो वास्तव में सामुदायिकता और एकजुटता की भावना को दर्शाता है। इस पहल का नेतृत्व और आयोजन मसूरी के युवाओं ने किया, जिन्होंने अपने उत्साह और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। शाम को शुरू हुए कार्यक्रम के तहत ऊर्जावान डांडिया, गरबा और भांगड़ा के प्रदर्शनों से भरी रही, जिसमें भीड़ पारंपरिक धुनों पर नाचती रही। चम्मच और नींबू दौड़, टीम बैलून चैलेंज और विज्ञापन टैगलाइन अनुमान लगाने के खेलो ने सभी को बांधे रखा। वहीं इस मौके पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया। इस मौके पर मौजूद अतिथियों मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र थापली, देहरादून जाखन के पार्षद सुमेंद्र बोहरा, ने कहा कि मसूरी में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ मिलकर कार्यक्रम का आनंद लेने का अवसर मिला। कार्यक्रम आयोजक गंगा सिंघल ने कहा कि उनका यूथ ग्रुप है जो खेल आदि करवाता है लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय लिया व दीपावली के बाद डांडिया नृत्य करवाया जाय जिसके तहत कार्यक्रम किया गया व आने वाले समय में इसे और अच्छी तरह से किया जायेगा ताकि यूथ को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर कार्य करें, यहां पर जो भी सजावट की गयी वह ईको फ्रेडली की गयी है। कार्यक्रम का संचालन परविंद रावत व सुनीता राणा ने किया। इस मौके पर रूपचंद गुरूजी, अनुज तायल, सुरेश गोयल, सौरभ सोनकर, सेमुएल चंद्र, समीर रैना, ईशा गुप्ता, मधु मेहरोत्रा, पारस ढौंडियाल, कनिका अग्रवाल, प्रताप कंडारी, त्सेरिंग, राहुल, संदीप, भूपिंदर, रितिक बिजलवान, नंदिनी कुमोला, शोएब और साकेब आदि मौजूद रहे।