एक व्यक्ति कमरे में बेहोश मिला, अस्पताल ने मृत घोषित किया।

मसूरी:-सिविल अस्पाताल मसूरी से एक एम.एल.सी प्राप्त हुआ जिसमें बीर सिहं रौथान पुत्र स्व0श्री हरि सिहं रौथान निवासी गांव गुसाई पोस्ट आमणी थाना हिण्डोलाखाल टि0ग0 उम्र -51 वर्ष  जिसे मृत अवस्था मे सिविल अस्पताल मसूरी लाया गया था। थाना मसूरी पुलिस आवश्यक कार्यवाही हेतु सिविल अस्पताल मसूरी गई तो जानकारी हुई कि मृतक बीर सिहं उपरोक्त पंकज अग्रवाल निवासी लंढौर बाजार मसूरी के प्रतिष्ठान हापुड़ वालो की दुकान में विगत 3 वर्षो से सेवारत था जो सुबह अपनी ड्यूटी पर नही आया जिसपर मकान मालिक द्वारा कमरे पर जाकर देखा तो कमरे में अन्दर से कुण्डी लगी हुयी थी और काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला जिसपर खिड़की से झांकने पर कोई हलचल ना होने पर  मकान मालिक द्वारा अन्य लोगों की मदद से दरवाजे को धक्का देकर खोला तो   देखा उक्त वीर सिंह बेहोशी की हालात मे पड़ा था जिसे तत्काल मौके से 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुँचाया गया तो डाक्टर द्वारा बीर सिह रौथान को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है आवश्यक जांच इत्यादि की कार्यवाही प्रचलित है