स्कूटी पर बैठते समय बच्ची गिरी गंभीर चोट लगने पर उपचार के दौरान दम तोड़ा।

मसूरी:-  गत रात्रि स्कूटर से गिरी छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसका उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसका पंचनामा भर कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया।
राजपुर पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि थाना मसूरी में कुमारी तनवी उम्र चार वर्ष  पुत्री नरेश सिहं रावत निवासी इंदिरा कालोनी की उपचार के दौरान मैक्स अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिस पर थाना मसूरी से एसआई पंकज महिपाल पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे व आवश्यक कार्यवाहीं के साथ पंचनामा भरा गया। परिजनों के आग्रह पर बच्ची का पोस्ट मार्टम न करवा कर शव अंतिमं सस्कार के लिए परिजनों को सांप दिया गया। बताया गया कि कुमारी तनवी स्कूटी पर बैठते समय गिर गयी जिसके गंभीर चोट लग गयी थी जिसे परिजन मैक्स अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की जांच कर रही है।