धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा

मसूरी :- शिफन कोर्ट आवासीय निर्बल वर्ग मजदूर वर्ग और अनुसूचित जाति संघर्ष समिति मसूरी के तत्वाधान में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन भी शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल, अक्षत वर्मा सहित विभिन्न संगठनों ने आवास दिए जाने की मांग का समर्थन किया।

इस अवसर पर संयोजक प्रदीप भंडारी, ने कहा कि जायज मांग को लेकर धरने पर बैठी मां बहिनों तक की सुध लेने शासन प्रशासन की ओर से कोई नुमाइंदा धरना स्थल नहीं पहुंचा और अब शीघ्र ही क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा और 13 मार्च से गैरसैण में शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान भूख हड़ताल रखी जाएगी।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि शिफन कोर्ट के बेघरों को समर्थन देने मसूरी आये है और जब तक आंदोलन चलेगा वह समर्थन देंगे अगर जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठने को तैयार है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अक्षत वर्मा ने कहा कि शिफन कोट के साथ पूरी मसूरी की संवेदना है नगर पालिका ने उनके साथ अत्याचार किया है वहीं विधायक और मंत्री गणेश जोशी ने इन मजदूरों को केवल भरोसा दिया है लेकिन आज तक उन्हें आवास बना कर नहीं दिए गये जबकि मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास और भूमि पूूजन किया गया था। इस अवसर पर  राजमहल लाल लाल सुंदर लाल सुमित्रा अनिता मीना देवी संगीता देवी माहेश्वरी देवी कृष्णा देवी कुसुम देवी जगदीश सीता देवी नंदा देवी सरस्वती देवी सहित बड़ी संख्या में अंकोटके वेदर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *