गायत्री तीर्थ दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का मसूरी में स्वागत किया।

मसूरी:-  गायत्री तीर्थ शांंतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीपक के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा का मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश के दर्शन किए व आरती में भाग लिया।
गायत्री तीर्थ दिव्य ज्योति कलश यात्रा पहले बार्लोंगंज सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां श्रद्धालुओं व मदिर समिति ने यात्रा का स्वागत किया व ज्योति कलश के दर्शन किए, उसके बाद दुर्गा मंदिर बड़ामोड़ राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी, सनातन धर्म मदिर लंढौर, लक्ष्मीनारायण मंदिर किताब घर से होते हुए नागराजा मंदिर क्यारकुली पहुंची व वहां से वापस लौट गयी। सभी जगह ज्योति रथ यात्रा का स्वागत किया गया, श्रद्धालुओं ने दर्शन किए व आरती में प्रतिभाग कर धर्मलाभ उठाया। इस मौके पर दिव्य ज्योति कलश यात्रा समन्वयक उत्तराखंड दिनेश मैखुरी ने बताया कि प. श्रीराम शर्मा ने हिमालयन गुरू के द्वारा एक दीपक 18 जनवरी 1926 में जन्म स्थली आवंल खेड़ा में पूजा स्थल पर प्रज्वलित किया गया था उसको सौ साल पूरे होने जा रहे हैं उसका शताब्दी समारोह, व गायत्री परिवार की संरक्षिक जिन्होंने गायत्री परिवार को सींचा है उनकी सहधर्मणी भगवती देवी शर्मा का भी शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है वहीं गुरूदेव के उपासना के सौ साल पूरे हो रहे है यह त्रिवेणी योग है जो 2026 में हरिद्वार में मनाया जायेगा उसमें भारत को विश्वगुरू बनाने, चक्रवर्ती सम्राट बनाने, व भारत को सोने की चिड़िया बनाने के लिए आधार शिला रखी जायेगी। गुरू जी के हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा, हम बदलेंगे, युग बदलेगा, व्यक्ति, समाज, परिवार निर्माण, राष्ट्र, विश्व निर्माण के संकल्प के साथ कार्यक्रम किए जायेगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूरे उत्तराखंड के बारह जिले घूम कर मसूरी आयी है। इसका उददेश्य परम गुरूदेव का सपना साकार हो सके व आठ लाख से अधिक लोगों ने इसमें सहयोग किया है तथा गुरूदेव के अठारह सूत्र ही आगे संविधान बनेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि शांतिकुज गायत्री परिवार द्वारा दिव्य ज्योति रथ यात्रा मसूरी पहुंची है जिसके दर्शन करने का सौभाग्य मसूरी वासियों को मिला व कामना की कि सबके जीवन में नयी उंमग लाये, सनातन धर्म अग्रसर रहे व आगे बढे व ज्योत के सौ वर्ष पूरे होने पर पूरे देश वासियों को आशीर्वाद मिलेगा। इस मौके पर राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि दिव्य ज्योति कलश यात्रा का राधाकृष्ण मिंदर पहुंचने पर स्वागत किया गया व मसूरी वासियों को दिव्य ज्योति के दर्शन कर पुण्य कमाया व मसूरी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे व हर घर मे सुख समृद्धि बनी रहे। प. परशुराम ने आरती की जिसका लाभ सभी को मिला।