मसूरी:-मसूरी दलित साहित्य अकादमी ने मालरोड अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता बाबा डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राहुल आंनद ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर ने भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई ,जिसकी बदौलत देश में सभी को समानता का अधिकार मिला।
मालरोड लाइब्रेरी के समीप अंबेडकर चौक पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके महानिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व भारत के निर्माण व देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर ने शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया व कहा कि अगर समाज का कमजोर वर्ग शिक्षित होगा तो वह आगे बढेगा। उन्होंने समाज में समानता लाने व समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जिसकी बदौलत आज देश में समाज का कमजोर वर्ग आगे बढ रहा है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुलायम सिंह, व पंजाब से आये पर्यटक ने भी अंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम को संबोंधित किया। कार्यक्रम का संचालन दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील सोनकर ने किया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, पूर्व सभासद दर्शन रावत अरविंद सोनकर, कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद रावत, उज्जवल नेगी, राजीव अग्रवाल, सुरेश गोयल, सहित लोग मौजूद रहे।

