मसूरी:- कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर कांग्रेस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की 93वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने देश के विकास में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे और देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह सरल स्वभाव के व्यक्तित्व वाले प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने देश को आर्थिक तौर पर मजबूत किया और आज कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। उन्होने कहा कि उन्होंने दस साल तक प्रधानमंत्री का पद संभाला व देश की आर्थिकी को मजबूत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव था, उन्होंने कहाकि जब देश का विभाजन हुआ तो उनका परिवार हल्दवानी आया व वहीं उनकी शिक्षा हुई, वहीं उत्तराखंड के मुंख्यमंत्री नारायण दत्त तिवाड़ी को वह अपना गुरू मानते थे जिस कारण उनका उत्तराखंड से लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि जब विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा था तब भारत में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिस पर विश्व के नेताओं ने उनसे मदद की गुहार लगायी ताकि उनकी डूबती आर्थिकी को बचाया जा सके। इस मौके पर अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, उपाध्यक्ष महिमानंद, महामंत्री राजेश मल्ल, जसबीर कौर, सोनिका िंसंह, प्रदेश युवा महामंत्री कांग्रेस वसीम खान, रूबीना अंजुम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
