मसूरी:- अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत अग्नि शमन दल मसूरी ने कार्यालय प्रांगण में शहीदों को श्रद्धांजलि दी व उसके बाद शहर में जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली, व लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी।
अग्नि शमन विभाग मुख्यालय के दिशा निर्देशों पर मसूरी में अग्नि शमन दल ने अग्नि शमन दिवस मनाया व कार्यालय प्रांगण में प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राणा ने अग्नि शमन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी व दो मिनट का मौन रखा । इसके बाद शहर में अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली रवाना की गयी जो फायर स्टेशन से गांधी चौक मालरोड होते हुए लंढौर व किंक्रेग से वापस फायर स्टेशन तक गयी। इस दौरान रास्ते भर विभागीय कर्मचारी आम जनता को अग्नि से बचाव के बारे में पर्चे वितरित कर व स्वयं लोगों से संवाद कर जानकारी देते रहे।
अग्नि शमन विभाग मुख्यालय के दिशा निर्देशों पर मसूरी में अग्नि शमन दल ने अग्नि शमन दिवस मनाया व कार्यालय प्रांगण में प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राणा ने अग्नि शमन के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी व दो मिनट का मौन रखा । इसके बाद शहर में अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली रवाना की गयी जो फायर स्टेशन से गांधी चौक मालरोड होते हुए लंढौर व किंक्रेग से वापस फायर स्टेशन तक गयी। इस दौरान रास्ते भर विभागीय कर्मचारी आम जनता को अग्नि से बचाव के बारे में पर्चे वितरित कर व स्वयं लोगों से संवाद कर जानकारी देते रहे।