रामनाथ सिंह मान स्मृति प्रथम अंडर एज बालक बालिका आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया।

मसूरी:- फुटबाल, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र मसूरी के तत्वााधान में सर्वे के मैदान में रामनाथ सिंह मान स्मृति प्रथम अंडर एज बालक बालिका आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। मसूरी के खेल इतिहास में पहली बार बालिकाओं ने शो मैच में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को तालिंया बजाने पर मजबूर कर दिया।
सर्वे के मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल एवं पूर्व आई जी मनोरंजन त्रिपाठी ने खिलाडियों का परिचय लेकर किया। इस मौके पर फुटबाल, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच प्रिंस ने कहाकि फुटबाल प्रतियोगिता कराने का मुख्य उददेश्य बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता के साथ खेल में भविष्य निर्माण करना व मोबाइल व नशे से दूर करना है। इस प्रतियोगिता में अंडर 12, 14 व 19 की टीमें प्रतिभाग कर रही है व मसूरी के इतिहास में पहली बार बालिकाओं की तीन टीमें प्रतिभाग कर रही हैं ताकि वे आगे जाकर मसूरी व देश का नाम रौशन करें। इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि मसूरी के इतिहास में पहली बार बालिकाएं पूरे स्किल के साथ फुटबाल खेल रही है। ऐसे में शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि उन्हें आगेह बढने का अवसर प्रदान हो सके। प्रतियोगिता पहला मैच टीएमजीबी स्कूल ने 1-0 से किक क्लब, पूल एफसी ने डीएसएफसी को 1-0, से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा वहीं सीजेएम हेंपटन कोर्ट व केएससी, डब्ल्यूएफसी व टीएफसी, एफएटीएसएम व सीजेएम हेंपटन कोर्ट व टीएफसी व टीएमजीबी का मैच ड्रा रहा। इस मौके पर मसूरी खेल संघ अध्यक्ष सूरत सिंह रावत सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।