मसूरी:- निर्मला इंटर कालेज में अन्तर मसूरी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसे निर्मला इण्टर कॉलेज, बार्लोगंज, मसूरी में विद्यालय की संस्थापक संस्था द सोसायटी आफ ब्रर्दस आफ सेन्ट पैट्रिक इण्डिया के 150वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मसूरी के कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें 6 विद्यालय एवं 16 क्लबों ने भाग लिया
प्रतियोगिता का फाइनल मैच क्यारकुली स्पोर्टस क्लब एवं मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें क्यारकुली स्पोर्टस क्लब 2 – 0 से विजयी रहा। विजयी टीम क्यारकुली स्पोर्टस क्लब को 20,000 रूपये नकद एवं उप-विजेता मसूरी पब्लिक स्कूल को 15,000 नकद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी प्रदान की गई। बैस्ट पलेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट का खिताब निर्मला इण्टर कॉलेज के सागर को मिला और बैस्ट गोल कीपर का खिताब क्यारकुली स्पोर्टस क्लब के साहिल लुईस को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रबन्धक ब्रदर एमके जौन उपस्थित रहे। साथ ही सेन्ट जॉर्ज कॉलेज, के प्रधानाचार्य ब्रदर जयासीलन एवं उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्मला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोन्स र्तिकी द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्र, छात्राओं एवं कर्मचारियों ने सहयेग किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोन्स र्तिकी ने सभी अतिथियों सहित मुख्य अतिथि, ब्रदर्स एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच क्यारकुली स्पोर्टस क्लब एवं मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें क्यारकुली स्पोर्टस क्लब 2 – 0 से विजयी रहा। विजयी टीम क्यारकुली स्पोर्टस क्लब को 20,000 रूपये नकद एवं उप-विजेता मसूरी पब्लिक स्कूल को 15,000 नकद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी प्रदान की गई। बैस्ट पलेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट का खिताब निर्मला इण्टर कॉलेज के सागर को मिला और बैस्ट गोल कीपर का खिताब क्यारकुली स्पोर्टस क्लब के साहिल लुईस को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रबन्धक ब्रदर एमके जौन उपस्थित रहे। साथ ही सेन्ट जॉर्ज कॉलेज, के प्रधानाचार्य ब्रदर जयासीलन एवं उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्मला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोन्स र्तिकी द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्र, छात्राओं एवं कर्मचारियों ने सहयेग किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोन्स र्तिकी ने सभी अतिथियों सहित मुख्य अतिथि, ब्रदर्स एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।