सेंट जार्ज में 52वी जैकी फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पहले दिन दो मैच खेले गये।

मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज में बहुप्रतीक्षित 52वी, द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय फुटबॉलर साहिल पँवार और विशिष्ट अतिथि ब्रदर ब्रिटो ने 52वीं जैकी फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं स्कूल क्वायर ने अपनी प्रस्तुति दी। हेरिटेज कप जैकी टूर्नामेंट के लिए न केवल छात्रों में बल्कि पूरे मसूरी शहर में उत्साह रहता है। इस टूर्नामेंट में कुल 26 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें 15 क्लब व देहरादून और मसूरी के 11 स्कूल हैं। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में हो रही इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज (सी) और सीजेएम हैम्पटन कोर्ट के बीच हुआ। जो 2-2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरा मैच ब्लू फटबॉल क्लब व बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब के बीच हुआ।
जिसमें बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब  2-0 से विजयी हुआ। टूर्नामेंट में पुष्कर सिंह गुंसाई, दीपक रावत, प्रशांत बिष्ट, मिलन क्षेत्री व अभिरूचि गुरुंग ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, निर्मला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर अलफोंस टिर्की, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, सीनियर कोओर्डिनेटर मार्क गोंजालविस, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, भवनेश नेगी व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।