मसूरी:-सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही 52वी द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज बारहवें दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। आज पहले सेमीफाइनल मैच में वायनबर्ग एलन स्कूल (ए) ने मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 5-4 से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में नवचेतन स्पोर्टस क्लब ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) को 6-5 से हराया। 52वे द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वायनबर्ग एलन स्कूल (ए) और नवचेतन स्पोर्टस क्लब के बीच गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः30 बजे खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पुष्कर सिंह गुंसाई, दीपक रावत, प्रशांत बिष्ट, मिलन क्षेत्री व अभिरूचि गुरुंग ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
