जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में ओक ग्रोव ने एफएटीसीएम को 3-0 से हराया।

मसूरी:-  सर्वें के मैदान में खेली जा रही जूनियर नगर पालिका कप रमेश भारती स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन ओक ग्रोव ने एफएटीसीएम को 3-0 से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। मैच में रैफरी की भूमिका राहुल रांगड़, एं लाईनमैन की भूमिका मनोज थापा व रोहित कैंतुरा ने निभाई। मैच में तीनों गोल ओकग्रोव स्कूल के अनुराग ने किए। इस अवसर पर सभासद पवन थलवाल, नरेंद्र पडियार, अरविंद सोनकर, राजेश सक्सेना, उदित शाह, परविंद रावत, सुनील पंवार, अमित कैंतुरा, नीरज सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, धनवीर रावत, व समिति के सचिव सेमुएल चंद्र सभासद शिवानी भारती, गौरी थपलियाल, प्रिसं पंवार, अभिषेक आदि मौजूद रहे।