तृतीय यूथ कप 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

मसूरी:-  तृतीय यूथ कप 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ  सभासद पवन थलवाल एवं कैंट  के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने किया। प्रतियोगिता में पहला मैच मवाना बॉयज बनाम मसूरी गर्ल्स एंड बॉयस के बीच खेला गया जिसमें की मसूरी गर्ल्स एंड बॉयस ने मवाना बॉयज को 7-2 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।


सर्वे के मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में दूसरा मुकाबला नवचेतन ए बनाम जागृति के बीच खेला गया जिसमें नवचेतन ने जागृति को  5- 0 से, शिवा स्पोर्टस क्लब ने माउंट एफसी को  2- 1 से, मसूरी बॉयज ने भटटा स्पोर्टस को 4- 0 से, बार्लोगंज स्पोर्टस ने मवाना स्पोर्टस को 2- 0, खेतवाला ने मैड्रिड को 2- 0 व एमयूएफसी ने क्यारकुली को पेनाल्टी शूट में 3- 2, क्यारकुली ने किक्स क्लब को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में बनाये रखा। मैच में निर्णायक की भूमिका रोहित कैंतुरा, प्रिंस, कालू, मनवीर ने निभाई। मंच संचालन अनिल सिंह अन्नू व अमित पंवार ने किया। इस मौके पर अनिल सिंह अन्नू, रविन्द्र रावत रब्बू, रवि थापा, रोहित कैंतुरा, मनवीर बर्तावाल, मनोज थापा, राहुल रांगड, राहुल कठैत, अमित पंवार, प्रिंस, परवीन बिष्ट, गोविंद थापा, अनुराग, नवीन रौठाणी, सोनू मेहरा, आदि उपस्थित रहे।