फुटबाल प्रतियोगिता में नवचेतन, क्यारकुली, टैक्सी यूनियन ने मैच जीते।

मसूरी:-  यूथ एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित तृतीय यूथ कप 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा मीरा सकलानी ने किया। वहीं मसूरी में पहली बार इस प्रतियोगिता में 35 प्लस वर्ग की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं जो खासा आकर्षण का केंद्र बन गया है।
प्रतियोगिता के मसूरी पुल में पहले मैच में नवचेतन बी ने कैंपटी एफसी को 5-0 से, नवचेतन ए ने शिवा स्पोर्ट्स क्लब को  3- 0, क्यारकुली ने पेनाल्टी शूट आउट में बार्लोगंज स्पोर्टस को 3- 1 से हराकर प्रतियोगिता में बनाये रखा। देहरादून पुल वर्ग में टैक्सी यूनियन ने भटटा स्टार को 2-1 हराकर प्रतियोगिता में बनाये रखा। वहीं 35 प्लस वर्ग लीग स्टेज में पहला मैच मॉर्निंग स्टार व एमयूएफसी लीजेंड्स के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें अंतिम समय तक गोल नहीं कर पाई और दोनों टीमों को 1- 1 अंक मिला। निर्णायक की भूमिका सैमुअल चंद्र, नीरज सिंह, परविंद रावत, शिवांग ताशी, कालू, रोहित कैंतुरा, प्रिंस, मनवीर बर्तावाल, राहुल रांगड आदि मौजूद रहे। मंच संचालन अनिल सिंह अन्नू ने किया। इस मौके पर सभासद वार्ड नंबर 4 विशाल खरोला, राजेश सक्सेना, जयपाल रावत, जावेद, अनिल सिंह अन्नू, आनंद बिष्ट, रविन्द्र रावत रब्बू, प्रवेश राणा, रवि थापा, रोहित कैंतुरा, मनवीर बर्तावाल, मनोज थापा, राहुल रांगड, राहुल कठैत, अमित पंवार, प्रिंस, परवीन बिष्ट, गोविंद थापा, अनुराग, नवीन रौठाण, सोनू मेहरा, आदि उपस्थित रहे।