मनोज राणा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता हैप्पीवैली ऐवेंजर ने जीती।

मसूरी:- हैप्पी वैली मैदान में शिवा स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय पांचवें मनोज राणा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पेनाल्टी स्टोक के माध्यम से हैप्पीवैली ऐवेंजर क्लब ने जीती। वहीं जूनियर वर्ग में मैडरिट क्लब लंढौर विजेता रहा। समापन पर विजयी टीमों को पुरस्कार वितरित किए गये।
हैप्पी वैली मैदान में शिवा स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित मनोज राणा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मसूरी, देहरादून व दिल्ली की 37 व जूनियर वर्ग में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला क्यारकुली क्लब व सुंदरवाला क्लब के बीच खेला गया जिसमें सुंदरवाला क्लब ने 1-0 से मैच जीत कर फाइनल में स्थान बनाया वहीं दूसरा सेमीफाइनल नवचेतन क्लब व हैप्पी वैली ऐवेंजर के बीच खेला गया जिसमें हैप्पी वैली ऐवेंजर ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला हैप्पीवैली ऐवेंजर क्लब व सुंदरवाला क्लब देहरादून के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया व एक दूसरे पर आक्रमण किए लेकिन सफल नहीं हो पाये अंत में पेनाल्टी स्टोक से निर्णय लिया गया, जिसमें हैप्पी वैली ऐवेंजर क्लब ने सुंदरवाला क्लब को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। इससे पूर्व जूनियर फुटबाल का फाइनल मुकाबला बारसा क्लब व मैडिरिट क्लब लंढौर के बीच खेला गया जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैडरिट क्लब लुढौर ने फाइनल मुकाबला 2-1 से जीता। अंत में पुरस्कार विततिर किए गये जिसमें सीनियर फुटबाल जीतने वाली टीम हैप्पी वैली ऐवेंजर को ट्राफी सहित 75 हजार रूपये नकद व उप विजेता सुंदरवाला क्लब को 41 हजार व ट्राफी दी गयी वहीं बेस्ट प्लेयर को 21सौ,व सेमीफाइनल में पहुचने वाली टीम को पांच हजार पांच सौ रूपये दिए गये।  प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका सक्षम काला, हाहुल कठैत, राहुल रांगड़, मनोज थापा, नरेंद्र कठैत, सुमित नेगी व रविंद्र नेगी ने निभाई। इस मौके पर देहरादून नगर निगम के पार्षद सुमेंद्र बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, धनपाल रावत, नीरज गर्ग, मनोज गर्ग, शिवा स्पोर्टस क्लब से बीएस नेगी, संदीप, प्रेम, अनिल, बाबू, दीपक, पिंटू, भगत सिंह, शुभम, राहुल, अतुल राणा, अशोक राणा, शोभा, आदि मौजूद रहे।