इनरव्हील क्लब ने मित्रता दिवस मनाया।

मसूरी:- इनरव्हील क्लब मसूरी की सदस्याओं ने मित्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर मित्रता दिवस मनाया व एक दूसरे के रक्षा सूत्र बांध कर एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लिया।
एक होटल के सभागार में आयोजित मित्रता दिवस कार्यक्रम पर इनरव्हील अध्यक्षा साधना साहनी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व मित्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर सभी सदस्याओं ने एक दूसरे को मित्रता सूत्र बाँधकर और एक दूसरे का हर संभव सहयोग की कामना की। इस अवसर पर जल पान व मिष्ठान की व्यवस्था की गई। इस मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी, अध्यक्ष साहधा साहनी, सचिव सारिका अग्रवाल, रश्मि कर्णवाल, गीतू मनचंदा, अनीता बत्रा, मनीषी संघल, जया कर्णवाल, प्रभा अग्रवाल, अल्का जैन, रीता जैन, अनु गर्ग, शशि मित्तल, आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मनीषी संघल ने सभी को मित्रता दिवस पर पौधे भेंट किए।