दुुकानदार ने दुकान के आगे रोड के गढढे को भरा ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

मसूरी:-पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाले मार्ग पर आये दिन गढढों में स्कूटी सवार चोटिल हो रहे है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन को कई बार कहने पर भी गढढे नहीं भरे जाने पर स्थानीय दुकानदार ने अपने दुकान के सामने गढढे को स्वयं सिमेंट बजरी लाकर भरवाया जिससे आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
स्थानीय दुकानदार विशाल शाह ने बताया कि उनकी दुकान के आगे गढढा होने से आये दिन यहां पर स्कूटी सवार गिर कर चोटिल हो रहे है। उन्होंने बताया कि आये दिन यहां पर दुर्घटना हो रही है और आज भी एक स्कूटी सवार गिरते गिरते बचा व कई दिनों से लोगों को चोटिल होते हुए देख रहे है जिस पर अच्छा नहीं लग रहा था, तब उन्होंने स्वंय गढढे को भरने का निर्णय लिया व उसे सीमेंट बजरी लाकर भर दिया। उन्होंने कहाकि शहर की समस्याओं के लिए बोर्ड को चुना है लेकिन न ही सभासद व पालिका अधिशासी अधिकारी और न ही पालिकाध्यक्ष इस ओर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहाकि रोज इसी रोड से पालिका सभासद, अधिशासी अधिकारी व पालिकाध्यक्ष जाते है लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया उन्हें छोटे छोटे कार्याे पर ध्यान देना चाहिए व इन गढढों को भरना चाहिए ताकि किसी के चोट न लगे। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहाकि उन्होंने पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाली सड़क के टेंडर कर दिये है जो शीघ्र बनायी जायेगी अगर गढढों से दुर्घटना हो रही है तो पहले गढढे भरवाये जायेंगे।