मंत्री जोशी ने जरूरतमंदों को राशन वितरित किया

मसूूरी :- मंत्री गणेश जोशी ने आपदा में पटरी व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए उनकी आर्थिकी ठप्प होने पर राशन वितरण किया। मंत्री गणेश जोशी ने गढवाल टैरेस पर जाकर पटरी व्यापारियों को राशन वितरित किया। इस मौके पर सौ से अधिक पटरी व्यपारियों को राशन वितरित किया। वहीं मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बरसात के कारण मसूरी का पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है जिस कारण पटरी पर बैठ रोजगार करने वालों के परिवारों की आर्थिकी प्रभावित हुई है और ऐसे समय भाजपा उनके साथ खड़ी है। इस दौरान कुछ पटरी व्यापारियों ने मंत्री गणेश जोशी का विरोध किया व राशन नहीं लिया। पटरी व्यापारियों के महासचिव संजय टम्टा ने कहा कि हमें राशन नहीं रोजगार चाहिए। पटरी वाले विगत पांच माह से दर दर भटक रहे हैं पालिका ने उन्हें मालरोड से उठा दिया। वहीं कुछ पटरी लगाने वालों ने गांधी चौक पर भी मंत्री से पटरी शुरू करने की मांग की जिस पर उन्होने कहाकि एक दो दिन बाद पटरी व्यवसायियों की समस्या का समाधान किया जायेगा उनके लिए काउंटर बन रहे हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने एक बार फिर कहा कि पटरी पर उन्हे को बैठने दिया जायेगा जो वास्तविक जरूरतमंद है, अन्य किसी को नहीं बैठने दिया जायेगा।