गणेश महोत्सव संपन्न, प्रतिमा को भावुक होकर यमुना नदी में विसर्जित किया।

मसूरी:- गणेश महोत्सव समिति की ओर से चार दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने के साथ हो गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भारी बारिश के बीच भरे मन से भगवान गणेश को विदाई दी व अगले बरस आने का न्योता दिया।
गणेश महोत्सव के समापन पर श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा अर्चना व हवन किया गया व भंडारे के बाद ढोल नगाड़ों के साथ गणेश की प्रतिमा को मंदिर से बाहर लाया गया व शोभायात्रा के साथ बिदाई दी। विदायी शोभायात्रा भारी बारिश के बीच श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से लंढौर बाजार से घटाघर होते हुए जैन धर्मशाला तक निकाली गयी जिसमें रास्ते भर श्रद्धालु भजन कीर्तन करते रहे व उसके बाद वहां से यमुना पुल ले जाकर यमुना नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस मौके पर गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने कहा कि चार दिवसीय गणेश महोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन किए व अंतिम दिन आरती के बाद शोभायात्रा के साथ विसर्जित किए गये। उन्हांने सभी के सुख शांति के लिए गणेश भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर उपेंद्र पंवार ने कहाकि 28 को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी व उसके बाद लगातार मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये, डाडिया नृत्य व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिससे हर श्रद्धालु ने पूरी श्रद्धा से प्रतिभाग किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी सुनील नौटियाल ने पूजा अर्चना व हवन किया। इस मौके पर राजीव गोयल, अनुज गोयल, शानू वर्मा, अनुराग रस्तोगी, अनिल गोयल, मनोज अग्रवाल, भावना रस्तोगी, राजेश सक्सेना, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।