कांग्रेस ने जार्ज एवरेस्ट प्रकरण पर सवाल खड़े किए व आंदोलन की चेतावनी दी।

मसूरी:-  शहर कांग्रेस ने हाथी पांव जार्ज एवरेस्ट प्रकरण पर पत्रकार वार्ता आयोजित की । जिसमें अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी रजस एअरो स्पोर्टस की ओर से पर्यटकों से दो सौ रूपये शुल्क लिया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र से आने जाने नहीं दिया जाता जिसमें भाजपा सरकार व पर्यटन मंत्री की शह है जिससे उनके हौंसले बुलंद है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ही इस प्रकरण में अपने लोगों को लाभ पहुंचाने, जिसमें राजस एअरो स्पोर्टस व स्वामी राम देव के सहयोगी है जिन्हें कौडियो के भाव जमीन दे दी गयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने सबसे पहले इस प्रकरण को उठाया था, लेकिन यह मुददा आज भी जारी है, इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए व स्थानीय लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गणेश जोशी आय से अधिक संपत्ति के मामला प्रकाश में आने के बाद भी मुख्यमंत्री धामी ने कोई कार्यवाही नहीं की, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का होटल खडा हो रहा है, डा. धन सिंह पर भी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस मौके पर पूर्व सभापति उपेंद्र थापली ने कहा कि जार्ज एवरेस्ट के मामले को आगे ले जायेंगे व स्थानीय लोगों के हक हकूकों को दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार तानाशाह रवैया अपना रही है व बडे लोगों के साथ मिलकर प्रदेश को लूटने का कार्य कर रही है। सरकार गुंडागर्दी की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है। इसके लिए आंदोलन चलाया जायेगा व न्यायालय में भी जायेंगे। स्थानीय निवासी रमेश व सोएब ने भी इस प्रकरण में पर्यटन विभाग की भूमिका को संदिग्ध बताया। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, महेशचंद, रोशन शाह, नागेद्र उनियाल, राजीव अग्रवाल, जगपाल गुसांई आदि मौजूद रहे।