मसूरी:- गोल्डन लायंनेस क्लब मसूरी मेन के तत्वाधान में आयोजित तीज उत्सव में महिलाओं ने तीज के गीतों सहित नृत्य की प्रस्तुति दी व विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। इस मौके पर आभा अग्रवाल व पूजा गोयल तीज क्वीन चुनी गयी।
गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी तीज उत्सव में क्लब अध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व तीज की बधाई दी। कार्यक्रम में महिलाए 16 श्रृंगार करके हरे परिधान पहनं कार्यक्रम में शामिल हुई। सचिव सरिता गोयल व कोषाध्यक्ष सुनीता गोयल ने रोली तिलक लगाकर व घेवर खिलाकर सभी बहनों का स्वागत किया। तीज उत्सव का शुभारंभ तीज के गीतों से किया गया वहीं उसके बाद महिलाओं ने जमकर नृत्य किए व एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। इस मौके पर क्विज व तमबोला भी खिलाया गया सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा तीन तीज क्वीन का चुनाव किया गया जिसमें दो वर्ग बनाये गये। 55 साल से कम उम्र में पूजा गोयल व 55 से ऊपर में उम्र में आभा अग्रवाल तीज क्वीन चुनी गई। वहीं अतिथि वर्ग में दीप्ति गोयल तीज क्वीन बनी। सभी को ताज पहनकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की तीनों पूर्व मंडलाध्यक्ष उषा चौधरी, बबीता अग्रवाल, रमनजीत कौर, चेयरपर्सन मंजू अग्रवाल सहित क्लब की सदस्य व अतिथि मौजूद रहे।
गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी तीज उत्सव में क्लब अध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व तीज की बधाई दी। कार्यक्रम में महिलाए 16 श्रृंगार करके हरे परिधान पहनं कार्यक्रम में शामिल हुई। सचिव सरिता गोयल व कोषाध्यक्ष सुनीता गोयल ने रोली तिलक लगाकर व घेवर खिलाकर सभी बहनों का स्वागत किया। तीज उत्सव का शुभारंभ तीज के गीतों से किया गया वहीं उसके बाद महिलाओं ने जमकर नृत्य किए व एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। इस मौके पर क्विज व तमबोला भी खिलाया गया सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा तीन तीज क्वीन का चुनाव किया गया जिसमें दो वर्ग बनाये गये। 55 साल से कम उम्र में पूजा गोयल व 55 से ऊपर में उम्र में आभा अग्रवाल तीज क्वीन चुनी गई। वहीं अतिथि वर्ग में दीप्ति गोयल तीज क्वीन बनी। सभी को ताज पहनकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की तीनों पूर्व मंडलाध्यक्ष उषा चौधरी, बबीता अग्रवाल, रमनजीत कौर, चेयरपर्सन मंजू अग्रवाल सहित क्लब की सदस्य व अतिथि मौजूद रहे।