गुरू सिंह सभा का 108वां सालाना दो दिवसीय समागम 27 व 28 सितबंर को सजेगा।

मसूरी:- गुरू सिंह सभा मसूरी का 108वां सालाना दो दिवसीय समागम 27 व 28 सितंबर को पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा। जिसके तहत 27 सितंबर को प्रातः नौ बजे अखंड पाठ किया जायेगा व शबद कीर्तन व व्याख्यान के बाद लंगर का आयोजन किया जायेगा तथा एक बजे नगरी कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।
गुरू सिंह सभा के सालाना दीवान के तहत 27 सितंबर को गुरू सिंह सभा लंढौर से गांधी चौक तक नगर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा जो मलिंगार, लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक जायेगा व गूरूद्वारा गांधी चौक पर शाम का दीवान सजेगा व रात्रि को लंगर का आयोजन किया जायेगा। नगर कीर्तन में गुरू नानक स्कूल के बच्चे व बैंड, सहित गतका पार्टी, देहरादून के कीर्तनी जत्थे प्रतिभाग करेंगे। वहीं 28 सिंतबंर को प्रातः गुरू सिंह सभा लंढौर में शबद कीर्तन, व्याख्यान आदि का आयोजन किया जायेगा व दीवान के बाद विश्व शांति के लिए अरदास के बाद लंगर का आयोजन किया जायेगा व कार्यक्रम समाप्त होगा। समागम में भाई अष्रदीप सिंह, हजूरी रागी दरबार पावंटा साहिब, व हजूरी रागी, भाई अनुज सिंह गुरू सिह सभा मसूरी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।