मसूरी:- गुरू तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ,इसी कड़ी में लंढौर गुरू सिंह सभा ने शहीदी दिवस की पूर्व बेला पर गुरू सिंह सभा लंढौर से जैन धर्मशाला तक हिंद की चादर सिमरन पद यात्रा निकाली जिसमें सिख समाज के साथ ही सनातन धर्म मंदिर सभा के लोगों ने प्रतिभाग किया व रास्ते भर शबद कीर्तन करते रहे।
गुरू सिंह सभा गुरूद्वारे से हिंद की चादर सिमरन पद यात्रा शुरू की गयी जो लंढौर बाजार, घंटाघर होते हुए जैन धर्मशाला तक गयी व वापस गुरूद्वारे लौटी। पद यात्रा में रास्ते भर भजन कीर्तन किए गये व जब यात्रा सनातन धर्ममंदिर पहुचीं तो वहां पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प् वर्षा की गयी व यात्रा मंदिर में गयी जहां पर जलपान कराया गया उसके बाद यात्रा आगे बढी व घंटाघर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल व परिवार की ओर से पुष्प वर्षा की गयी व अल्पाहार वितरित किया गया। इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने कहा कि गुरू सिंह सभा की ओर से सिमरन यात्रा निकाली गयी, आज के दिन हिंद की चादर गुरू तेग बहादुर को याद कर रहे है जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश दिया व हिंदूओं की रक्षा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 350वां शहीदी दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली में यह बडे स्तर पर मनाया जा रहा है, लालकिले में यह मनाया जायेगा जंहा पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेगे व अमित शाह भी आ सकते हैं। वहीं मसूरी में भी उनका शहीदी दिवस मनाया जा रहा है, उन्हांने कहा कि पूरा समाज उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देगा उनको याद करता रहेगा। यात्रा वापस गुरूद्वारे जायेगी व वहां पर गुरू का लंगर है। यह पर्व सभी हिंदू धर्म की सुरक्षा के लिए है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को मसूरी में भी मना रहे है, उन्होंने हिदु धर्म की रक्षा के लिए कार्य किया उनका सर लाल किले में कलम कर दिया गया था, उनके इस त्याग व बलिदान से राष्ट्र में एकता व अंखडता बनी, उन्होंने निडर होकर कार्य करने का आहवान किया सभी धर्मा का सम्मान करना चाहिए, दयालु होना चाहिए व किसी के प्रति दुर्भाव नहीं रखना चाहिए, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारना चाहिए। सभी का सम्मान करना चाहिए इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहाकि गुरू तेग बहादुर के शहीद दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सनातन धर्म मंदिर के साथ अन्य लोगों ने सहयोग किया स्थान स्थान पर पद यात्रा का स्वागत किया गया व अल्पाहार वितरित किया गया। हमें गुरू तेग बहादुर के जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुराना, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, त्रिलोचन सिंह, जसबीर सिंह, रविंदर सिह, इंद्रजीत सिंह अरोडा, जसविंदर सिंह, जगजीत कुकरेजा, अमन, आनंद, अनुज सिह, तनमीत खालसा, कुलजीत सिंह नरेंद्र सिह, रवीद्र गोयल, राकेश अग्रवाल, राजकुमार, सहित बडी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

