मुख्यमंत्री को पत्र देकर मसूरी की समस्याओं के समाधान की मांग की।

मसूरी:- मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ता एवं लीगल सह संयोजक युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड आर्यन देव उनियाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की व समस्याओं के समाधान हेतु एक मांग पत्र दिया।
आर्यन देव उनियाल ने पत्र में मुख्यमंत्री को शहर की गंभीर होती समस्याअयों से अवगत कराया जिसमें कहा गया कि मसूरी में नोटिफाइड क्षेत्रों में लगातार अनाधिकृत निर्माण कार्य हो रहे हैं ऐसी स्थित में सीमित संसाधनों वाले स्थानीय लोगों जो अपना आशियाना बनाने का प्रयास करते है उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होने अवगत कराया कि बहुमंजिलें भवन जो व्यावसायिक हित के लिए बनाये जा रहे है इससे परिस्थितिकी और स्वरूप चुनौतीपूर्ण हो गया है इन पर प्रभावी नियंत्रण किया जाना आवश्यक है। पत्र में मालरोड पर पुनर्विकास कार्य में कई व्यावहारिक कमियां है, जल निकासी प्रणाली न होने से बरसात में जल भराव हो जाता है जिससे पैदल चलने वालों व वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पत्थरों के उखडने से दुर्घटनांए हो रही है, कई स्थानों पर सीवर के ढक्कन खुले हैं इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। पत्र में अवगत कराया गया कि मसूरी मे यातायात के लिए दीर्घ कालीन प्लान बनाया जाना जरूरी है, ताकि जाम, से निजात मिल सके वहीं पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाय, मसूरी में खनन के लिए जो अनुमति दी जाती है उसका पूर्व में स्थल निरीक्षण किया जाना जरूरी है ताकि मसूरी की भौगोलिक परिस्थितकी को नुकसान न पहुंचे, लंढौर बाजार व कैमल बाजार रोड का संरक्षण किया जाय, जो लगातार दुर्दशा का शिकार हो रही है इसके लिए आधारभूत ढांचा बनाया जाय, सौदर्यीकरण किया जाय, की ऐसा न हो कि लंढौर बाजार केवल धनोल्टी चार दुकान जाने के लिए पासिंग जोन न बन जाय। वहीं कैमल बैक पर निर्माण सामग्री के ढेर होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।