होटल एसोसिएशन ने मंत्री जोशी को ज्ञापन देकर मसूरी देहरादून मार्ग कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की।

मसूरी:-  होटल एसोसिएशन मसूरी ने प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी को आगामी सीजन व विंटर लाइन कार्निवाल को देखते हुए शीघ्र मसूरी देहरादून मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने सहित मसूरी के वैकल्पिक मार्ग एलकेडी मार्ग व कोल्हूखेत से झडीपानी जाने वाले मार्ग को भी सुचारू करने की मांग की।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव सहित होटलियर्सो ने प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि वर्ष 2025 उत्तराखंड पर्यटन उद्योग की दृष्टि से मसूरी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले से मई माह में बाधित रहा और उसके बाद लगातार हुई भारी बारिश, बादल फटने की घटना से मसूरी का पर्यटन पूरी तरह प्रभावित हुआ। मसूरी देहरादून रोड टूटने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मांग की गयी कि लोक निर्माण विभाग से शीघ्र रोड के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दें ताकि हालात बेहतर हो सकें। ज्ञापन में कहा गया कि दीपावली के बाद मसूरी में पर्यटन तो बढा लेकिन यातायात व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्ञापन में यह भी कहा कि मसूरी आने के वैकलिप्क मार्ग लंबीधार किमाड़ी देहरादन मार्ग व कोल्हूखेत झडीपानी मार्ग को भी दुरूस्त किया जाय जिससे यातायात सुचारू हो सके व जाम से निजात मिल सके। वहीं एसोसिएशन ने वैलीब्रिज बनाये जाने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया लेकिन कहा कि आगामी सीजन को देखते हुए वैलीब्रिज के साथ दूसरा वैलीब्रिज बनाया जाय जिससे आने जाने वाले वाहनों को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके व जाम से भी लोगों को बचाया जा सके। ज्ञापन में यह भी कहा किया कि आगामी 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित किया जा रहा है, वहीं नववर्ष पर भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है, इस बार विंटर लाइन कार्निवाल उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी जयंती को समर्पित किया गया है, आपसे अनुरोध है कि तब तक मसूरी देहरादून मार्ग पूरी तरह से ठीक कर दिया जाय ताकि पर्यटकों को राहत मिल सके व मसूरी के होटल उद्योग व पर्यटन से जुडे व्यवसायियों की अर्थव्यवस्था सुदृढ हो सके। ज्ञापन देने वालों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, शैलेंद्र कर्णवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल प्रमुख रूप से थे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष भाजपा अरविंद सेमवाल भी मौजूद रहे।