मसूरी:- मसूरी के राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व व्यायाम शिक्षकों ने प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मसूरी नगर क्षेत्र के राजकीय व अशासकीय विद्यालयों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग की जिससे यहां की खेल प्रतिभाएं अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकें।
मसूरी के हिंदी माध्यमों के राजकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों अनुज तायल आरएन भार्गव इंटर कालेज, प्रभा थपलियाल मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, डा. नम्रता श्रीवास्तव सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, रवि उनियाल अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज, सिस्टर फातिमा अल्बर्ट सेंट लारेंस हाई स्कूल, ब्रदर अलफांसेटिर्की निर्मला इंटर कालेज, मीनाक्षी चौहान सनातन संस्कृत महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से प्रदेश के काबीना मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी नगर क्षेत्र के राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में धन के पर्याप्त कोष न होने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए खेल सामग्री उपलब्ध नहीं रहती। जिसके कारण छात्र छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिल पाता है व छात्र छात्राओं को विभाग व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व आयोजनो का लाभ नहीं मिल पाता है। मांग की गई कि विद्यालयों की इस समस्या का संज्ञान लेकर सभी राजकीय व अशासकीय विद्यालयों को यथा संभव धनराशि आंवटित करें ताकि विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाडियों की प्रतिभा को निखारा जा सके एवं भविष्य के लिए अच्छे खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में व्यायाम शिक्षक शैलेंद्र बिष्ट आरएन भार्गव इंटर कालेज, संगीता मसूरी गर्ल्स इटर कालेज, कविता नेगी सनातन धर्म गर्ल्स इटर कालेज, नरेश नौटियाल अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज, सेमुअल चंद्र सेंट लारेंस हाई स्कूल, मंजू थापा निर्मला इटर कालेज, कैलाश चंद सती सनातन संस्कृत महाविद्यालय भी शामिल है।

