मुस्लिम समाज ने ज्ञापन देकर थूक मिलाने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया।

मसूरी:-  चाय में थूक डालने के मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी  इस घटना की कड़ी निंदा की है व एसडीएम व कोतवाल को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थूक मिलाकर चाय बेचने वाले युवकों के खिलाफ मसूरी के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की  और इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की । बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन देखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की , ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना से मुस्लिम समाज आहत है व घटना की घोर निंदा करता है व मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। मसूरी के मुस्लिम समाज का बाहरी लोगों से कोई लेना देना नहीं है जो शहर के भाईचारे को समाप्त करना व शांति भंग करना चाहते हैं।मसूरी में सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते है व ऐसे लोगों का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा। मुस्लिम समाज सभी धर्मो का आदर करता है। ज्ञापन देने वालों में मनवुर अहमद, अयुब साबरी, शोएब, ईस्लाम, बिलाल, यामीन, आसिफ, परवेज, सुलतान, ताहीर अहमद, जकी, मोहसीन, साजेब, राशिद, रियाज अहमद, शाहिद आदि मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी से संयम बरतने का आहवान किया व कहा कि मसूरी में इस तरह की घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए व आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। वहीं शहर में आये बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाना चाहिए। व्यापार संघ के महासचिव जगजीत कुकरेजा भी शामिल रहे। वहीं मुस्लिम समाज के मंजूर अहमद ने कहा कि एक व्यक्ति के गलत कार्य से पूरा समाज बदनाम होता है यह पर्यटन नगरी है यहां पर सभी समाज के लोग मिलजुल कर रहते है ऐसे लागों को सख्त सजा मिले। शाहिद ने कहा बाहर से आने वाले लोग ऐसी घटना को अंजाम देते है ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाय। मुस्लिम समाज इसका कडा विरोध करता है यहां का मुसलमान देवभूमि का मुसलमान है। शासन प्रशासन व पुलिस स्थानीय लोगों का वेरिफिकेशन करता है लेकिन बाहरी लोगों का सत्यापन नहीं किया जाता। बाहरी लोगों के आधार कार्ड़ ,वोटर आई डी सब बन जाती है।