विंटर लाइन कार्निवाल हाफ मैराथन पुरुष वर्ग में सेना के राजीव व महिला वर्ग में अर्पिता सैनी ने मारी बाजी ।

मसूरी  :-विंटर  लाइन कार्निवाल के तहत प्रशासन और मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सहयोग से टॉम आल्टर स्मृति 21किमी हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें जोशीमठ से आये गढवाल राइफल के राजीव ने पुरूष वर्ग और महिला वर्ग में अर्पिता सैनी मुजफफर नगर ने बाजी मारी ।विंटर लाइन कार्निवाल हॉफ मैराथन दौड़ गांधी चौक से एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, जिला खेल अधिकारी शैफाली गुरूंग ने झंडी दिखा कर रवाना की जो गांधी चौक से कैमल्स बैक रोड होते हुए गांधी चौक और वहां से कंपनी बाग हाथी पांव होते हुए विशिंग वैल तक गई और वहां से वापस गांधी चौक पर समापन हुआ हॉफ मैराथन पुरूष वर्ग में गढवाल राइफल के राजीव नंबूरी ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर, गढवाल राइफल के रूद्रप्रयाग निवासी उदित, और तीसरे स्थान पर भी गढवाल राइफल के बिहार निवासी लैंसडाउन के कुलदीप रहे। वहीं महिला वर्ग में मुजफफर नगर की अर्पिता सैनी ने जीती, वहीं दूसरे स्थान पर मसूरी की धावक राधा तीसरे स्थान पर आईटीबीपी की प्रिया तोमर रहीविजेता और उप विजेताओं को नगद धनराशि और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पुरस्कार वितरण एसडीएम शैलेन्द्र नेगी, खेल प्रभारी डा0 पंकज डिमरी वसभासद नंद लाल सोनकर ने संयुक्त रूप से किया,इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने कहा कि कार्निवाल में खेल करवाने का उददेश्य युवा पीढ़ी को खेल से जोड़ना, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखना व नशे से दूर रखना है। इस अवसर पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज सिंह रावत, महासचिव सौरभ सोनकर, अनुज तायल, बीएस नेगी, कविता नेगी, सुरेश गोयल ,विजेंद्र पुंडीर ,प्रताप कंडारी, राजकुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *