पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व आंदोलकारियों को सम्मानित किया।

मसूरी:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी पहुंच कर राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती पर मसूरी गोली कांड के शहीदों की प्रतिमा व चित्रों पर पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीद स्थल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को अंग वस्त्र व माला भेंट कर सम्मानित किया।
शहर कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मसूरी पहुंचे व शहीद आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि  यह बलिदानी व पवित्र स्थल है जिसने हमें राज्य का अस्तित्व दिया, राज्य बनाने का रास्ता बनाया यहां आकर प्रेरणा मिलती है कि उन शहीदों के सपनों को साकार कर रहे है या नही हम उस रास्ते पर चल रहे है कि नहीं जो शहीद आंदोलकारी चाहते थे। उन्होंने कहा कि इन पच्चीस सालों में हम अपने पैरो पर खडे है कुछ क्षेत्र में राज्य ने तरक्की की लेकिन कोई ऐसा मॉडल नहीं बना पाये। पहले हम उत्तर प्रदेश की कापी बन गये।  लेकिन बाद में कुछ परिवर्तन करने का प्रयास किया लेकिन अभी तक हिमालयी मॉडल नहीं बना पाये जैसे हिमाचल व सिक्किम का है। हमारी विकास की योजनाओं में जनसंख्या के घनत्व में स्कूल ,अस्पताल व तकनीकि संस्थान अधिक है, लेकिन जो अपेक्षा थी कि यहां की मेन पावर और उंचाई पर लेकर जायेगी ऐसा नहीं हुआ व अधिकतर संस्थान बंद होने के कगार पर है। सड़के बनी उससे शराब तो गांव गांव पहुंच गयी लेकिन वहां के उत्पाद बाजार तक नहीं ला पाये। रोजगार के क्षेत्र में कार्य नहीं कर पाये, उत्तराखंडी सोच व माडल की जरूरत है ,बनाने का प्रयास किया लेकिन बना नहीं पाये समय कम मिला। गत दस सालों में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे गिना जा सके। मेडिकल में सात मेडिकल कालेज है जिसमें एक एनडी तिवाडी, एक खंडूरी व पांच हमारे कार्यकाल में बने, नर्सिग कालेज हमारे कार्यकाल में बने उसके बाद एक भी मेडिकल, नर्सिंग व इंजीनियरिंग कालेज नहीं बने।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पारी ठीक से नहीं खेल पाई। कांग्रेस ने आपदा के मानक बदले, भाजपा के पास विकास की सोच नहीं है, जिसका खामियाजा उत्तराखंड को भुगतना पड़ रहा है। पहले यह हिंदू मुसलमान पर बांटा अब पहाडी देशी के बीच बांट रहे है ,मौके लगे तो पति पत्नी को भी बांट देंगे। सत्ता में आने के लिए गरजना पडेगा, जनता परिवर्तन करेगी, 2027 में भाजपा के 15 सालों पर कांग्रेस के दस साल भारी पडेंगे। उन्होंने दिल्ली बम विस्फोट को दुःखद बताया व कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद हम कहां जा रहे हैं इस पर सोचना पडेगा। पटरी व्यवसायियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना हमारा काम है जनता से साथ खडें रहेंगे। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, कांग्रेस नेत्री सोनिया आंनद रावत, सुमेद्र बोहरा, मनीष गौनियाल, सुशील राठी, महेश चंद, वसीम खान युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरव सोनकर, महिमानंद, राजीव अग्रवाल, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।