बारिश के कहर से मसूरी भी कराही, सभी मार्ग बंद, पर्यटक मसूरी में फंसे।

मसूरी:- पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। गत रात्रि से हो रही बारिश से मसूरी देहरादून, मसूरी से किमाडी देहरादून, मसूरी से टिहरी, उत्तरकाशी व मसूरी से यमुनोत्री मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है जिस कारण मसूरी पूरे देश से कट गया है, वहीं स्थानीय स्तर पर भी कई मार्ग बंद है ,कई स्थानों पर रोड़े टूटने के साथ ही पुश्ते ढह गये हैं ।कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये है। पुलिस व प्रशासन ने मसूरी घूमने आये पर्यटकों को होटलों या होम स्टे में ही सुरक्षित रहने के निर्देश दिए है।
गत रात्रि से हो रही मसूलाधार बारिश से मसूरी देहरादन मार्ग कई जगहों से टूट गया है जिसमें शिव मंदिर के पास, पानी वाले बैंड के समीप व अन्य स्थानों पर भी रोड क्षतिग्रस्त हो गयी है ,मध्यरात्रि से ही रोड बंद है जिस कारण मसूरी से देहरादून आना जाना बंद हो गया है। रास्ते में कई वाहन फंसे है जो न देहरादन जा सकते हैं और न मसूरी आ सकते हैं। वहीं पानी वाले बैंड के पास भारी मात्रा में पानी आने से कई वाहन इसमें फंस गये व मलवे में दब गये। प्रशासन लगातार पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग की मदद से रोड खुलवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश बाधा बन रही है। मसूरी देहरादून रोड बंद होने से दूध, सब्जी, राशन की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गयी है वहीं जो लोग देहरादन में नौकरी करते हैं या देहरादन से मसूरी नौकरी करने आते है वह अपने कार्य स्थल पर नहीं पहुंच सके। प्रशासन व पुलिस पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर आपदा पर निगरानी रख रही है।
मसूूरी सीमा से लगे चामासारी के ग्राम प्रधान विक्रम रावत ने बताया कि उनके गांव जाने वाला मुख्य मार्ग बरसात के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं कंपनीबाग, खेतवाला, चामासारी, सिमियाना, तलानीगार्ड, बधेडा, आदि गांवों में जाने वाले सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट चुके है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों के खेतो में पानी व मलवा भर जाने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।
मसूूरी से टिहरी, थत्यूड़ बंगसील जाने वाले सभी मार्ग भी बंद हो गये हैं। वहीं गांवों के संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीण अपने ही गांवों में कैद हो गया है। बारिश के कारण ग्रामीणों की नकदी व पारंपरिक फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। कई स्थानों पर ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ गयी है व लोगों में भय व्याप्त है। भारी बारिश से हुए नुकसान व रोडों के बंद होने पर कोतवाल संतोष कुंवर ने जनता से अनुरोध किया है कि रात्रि को हुई बारिश से मसूरी देहरादून, उत्तरकाशी, नैनबाग जाने वाले सभी मार्ग बंद हो गये हैं। उन्होंने मसूरी आये पर्यटकों से अनुरोध किया कि जो जहां रूके हैं वहीं सुरक्षित रहे, परेशान न हों, अनावश्यक बाहर न निकलें, जैसे ही मार्ग खुलेगा उन्हें सूचित कर दिया जायेगा। पुलिस प्रशासन, नगर प्रशासन व संबंधित विभाग बारिश के बावजूद मार्गों को खोलने के प्रयास में जुटे है। वहीं नगर पालिका व पुलिस का वाहन भी पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों को सचेत कर रहा है कि बिना कारण घरों से बाहर न निकले व जैसे ही रोड खुलेगा उन्हें सूचित किया जायेगा।


जिला प्रशासन की भी इस आपदा पर पूरी नजर है। मसूरी में सभी होटलों होम स्टे में रूके पर्यटकों को यात्रा न करने की सूचना दी गयी है वही मसूरी होटल एसोसिएशन ने होटलों में रूके सभी पर्यटकों को एक दिन के लिए निःशुल्क प्रवास की व्यवस्था की है, वहीं मसूरी के सभी धर्मशालाओं, गुरूद्वारे में जो होटल खतरे की जद में हैं वहां रूके पर्यटकों को रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर पालिका परिषद की बस से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
भारी बारिश के कारण बालोंगंज से झडीपानी जाने वाला मार्ग भी सेंट जार्ज स्कूल के मुख्य गेट से आगे धंस गया है व रोड का बड़ा हिस्सा नीचे बैठ रहा है, वहीं मसूरी देहरादून मार्ग भी कई जगह से फट गया है व कभी भी रोड का हिस्सा गिर सकता है। इसी के साथ ही झडीपानी क्षेत्र में भी रोड क्षतिग्रस्त हो रही है, लाइब्रेरी से मेकनन पंप जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन से बंद हो गया है वहीं छावनी क्षेत्र में ग्रीन माउंट काटेज में पुश्ता एक मकान के उपर ढह कर गिर गया व स्थानीय लोगों की पानी की लाइने टूट गयी। जिसमें की रात्रि में युवक सो रहा था गनीमत है कि वह बच गया। छावनी परिषद के अवर अभियंता ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
मसूूरी देहरादून रोड बंद होने से कोल्हूखेत के पास अंतिम संस्कार के लिए शव ले जा रहे लोग फंसे है रोड बंद होने के कारण आगे नहीं जा सकते वहीं मसूरी में कोई शमशान घाट नहीं हैं ऐसे में उन लोगों पर क्या बीत रही होगी आखिर अंतिम संस्कार कहां व कैसे किया जाय। इस पर प्रशासन को ध्यान देना होगा व मसूरी में एक सुविधाओं युक्त शमशान घाट बनाया जाना चाहिए। वहीं रोड बंद होने से कई लोग जिन्हें जरूरी कार्य से देहरादन जाना है वह वाया झडीपानी से पुराना राजपुर रोड से परेशानियों को झेलते हुए पैदल जा रहे है। जिनके पास वाहन हैं वह मसूरी में ही वाहन खडे कर वापस पैदल जाने को मजबूर हैं।