मसूरी:- नगर पालिका परिषद मसूरी और हिलदारी के संयुक्त प्रयास से उप जिला चिकित्सालय लंढौर में पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि 130 पर्यावरण मित्रों जिसमें किन के मुहल्ला समिति वर्कर और नगर पालिका के संविदा तथा स्थाई कर्मचारियों का मसूरी में शहर को साफ रखने वाले पर्यावरण मित्र एवं कचरा चुने वालो को सुविधा का लाभ दिया गया।
नगर में सफाई का कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों व कचरा बीनने वाले कर्मचारियों के जीवन में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उनका ब्लूड ग्रुप, टेंपरेचर पल्स, वेट, हाइट, बीपी, सुगर स्किन, आखों, दांत, हेपिटाइटिस, एचआईवी, ओरल, हाइजीन, न्यूट्रीशन एडवांस इत्यादि का निशुल्क जांच की गई। साथ ही 130 पर्यावरण मित्रों व कूडा बिनने वालों को मेडिकल कीट दी गयी। स्वास्थ्य सिविर को सफल बनाने में उप जिला चिकित्सालय से सीएमएस डॉक्टर खजान सिंह चौहान, व उनके पैनल जिसमें डाक्टर जावेद, डॉक्टर अशीष डॉक्टर, अनिल और जांच करने वाली टीम मौजूद थी। इस मौके पर सीएमएस डा. खजान सिंह चौहान ने कहा किहिलदारी तथा नगर पालिका द्वारा यह मेडिकल कैंप हर महीने लगाया जाता है जिससे पर्यावरण मित्रों व कूडा बिनने वालों को इसका लाभ मिल सके। व आगे भी प्रयास किया जायेगा कि ऐसी सुविधा सफाई से जुंडे कर्मचारियों को आगे भी मिलती रहे। इस मौके पर हिलदारी से दीपक ने बताया कि इस शिविर में एक दिन के अंदर करीब 130 से अधिक पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड बनाया भी गया है जिसमें सारी जांचे एक स्वास्थ्य डायरी में लिखी गई है। ताकि जब भी जरूरत हो स्वास्थ्य कार्ड से उनके उपचार में लाभ मिल सके। इस मौके पर किन से ऑपरेशनल मैनेजर अशोक कुमार, ज्योति, नेहा, निर्मला, व उनके सुपरवाइजर और नगर पालिका से सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र बिष्ट, हिलदारी से दीपिका, लीला, निशा, और दीपक मौजूद रहे।
