मसूरी:- मसूरी देहरादून मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद पर्यटक और स्थानीय लोग पैदल देहरादून की ओर आ रहे हैं लेकिन वैली ब्रिज के पास रास्ता बंद होने के कारण लोगों को नदी के रास्ते मुख्य मार्ग तक आना पड़ रहा है ,तेज बहाव के कारण और बड़े बड़े पत्थर होने के कारण आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियां और हाथ का सहारा देकर लोगों की मदद कर रहे हैं इससे जहां यात्रियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा रही है वहीं युवाओं के जोश और जज्बे को भी खूब सराहा जा रहा है।
पर्यटक मनोज कुमार ने बताया कि वह तीन-चार दिनों से मसूरी में फंसे हुए थे लेकिन अब उन्हें ड्यूटी पर जाना पड़ रहा है और पैदल ही मसूरी से यहां तक पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है और लोगों को नदी पार करा कर मुख्य मार्ग तक भेजा जा रहा है। स्थानीय निवासी सुंदर पुन्डीर ने बताया कि उनकी टीम में लगभग 70 लोग शामिल है जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों की सहायता कर रहे हैं ,आपदा के इस समय सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
