हिलबर्ड इंटर कालेज वार्षिक मेले में मनोरंजक खेलों व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।

मसूरी:- हिलबर्ड इंटर कालेज में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघााटन मसूरी  ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने रीबन काट कर किया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने उनका स्वागत किया व पौधा भेंट कर उनको सम्मानित किया।
हिल बर्ड स्कूल वार्षिक मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों के साथ ही लजीज व्यंजन परोसे गये जिसका मेले में आये अभिभावकों व अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित अेितथियों ने पूरा आनंद लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रजत अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों में मेला लगाया जाना पढाई के बोझ से राहत दिलाता है व वे अपने को फ्रेश महसूस करते हैं वहीं शिक्षक भी पढाने के साथ इस तरह की गतिविधियों में शामिल होकर मानसिक तनाव से मुक्त रहते हैं। वहीं विद्यालय के निदेशक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि मेले का आयोजन छात्रों की वाहय गतिविधियों के लिए जरूरी है यह भी पढाई का एक हिस्सा है जिसमें छात्र छात्राएं अपने नेतृत्व व आत्मविश्वास को बढाते हैं वहीं उन्हें समाज से जुडने व सीखने का अवसर मिलता है जो उनके जीवन में आगे काम आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में वित्तीय व बजट प्रबंधन व मार्केंटिंग के गुण सीखने का अवसर मिलता है साथ ही समाज के बीच संबंध बनाने व व्यवहार करने की सीख मिलती है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।